नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने एक पूर्वसैनिक की खुदकुशी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके राज में किसान और जवान खुदकुशी कर रहे हैं.
केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, ‘मोदी ‘एक रैंक, एक पेंशन’ (ओआरओपी) योजना के मुद्दे पर ‘‘झूठ’’ बोल रहे हैं कि योजना लागू की गई है.’ उन्होंने कहा कि अगर केन्द्र सरकार योजना लागू कर रही होती तो पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल ने खुदकुशी नहीं की होती.
केजरीवाल ने अफसोस जताया कि यह बेहद दुखद है कि जवानों को सीमा पर बाहरी दुश्मनों से और देश के अंदर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि समूचे राष्ट्र को उनके अधिकार के पक्ष में खड़ा होना चाहिए.
बता दें कि 70 साल के पूर्व सैनिक ग्रेवाल ने ओआरओपी के मुद्दे पर कल जहर खा कर खुदकुशी कर ली थी.