मोदी पर हमला करते हुए अखिलेश ने पूछा- कालाधन, भ्रष्टाचार और आतंकवाद खत्म हो जाएगा, आंकड़े कहां हैं?

0
1484

बहराइच में सीएम अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए पूछा कि नोटबंदी से आपने कहा था कि कालाधन, भ्रष्टाचार और आतंकवाद खत्म हो जाएगा, सारा पैसा जमा हो गया है, बताइए आंकड़े कहां हैं?

अखिलेश ने कहा कि बहराइच में तो शेर भी हैं, चीता भी दिखता होगा, कर्तनिया घाट पर घड़ियाल भी दिखता होगा. गुजरात के एक बड़े मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पता ही नहीं है हमारे गधों के बारे में. हम कहते हैं कि हमें गधों के बारे में जानना ही नहीं है.

बहराइच में सीएम अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए पूछा कि नोटबंदी से आपने कहा था कि कालाधन, भ्रष्टाचार और आतंकवाद खत्म हो जाएगा, आंकड़े कहां हैं?

हमें सुना रहे हैं मन की बात. बहुत सुना ली मन की बात, टीवी पर भी आने लगी मन की बात. जनता अभी तक नहीं समझ पाई इनके मन की बात. हमने प्रधानमंत्री से कहा, कब करोगे काम की बात. कोई काम नहीं किया. बीजेपी के लोग कम से कम एक काम बताएं. केवल धोखा देने का काम किया है.

हमारी सरकार पर आरोप लगाते हैं कि हम जाति और धर्म का भेदभाव करते हैं. एंबुलेंस, सड़कों पर कोई भेदभाव कर सकता है क्या. हमने लैपटॉप बिना भेदभाव के दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here