मोदी पर ‘अभद्र टिप्पणी’ विवाद के बाद विधानसभा में हंगामा!

0
1195

पटना : बिहार विधानसभा में बुधवार को खूब हंगामा हुआ. विधानसभा के बाहर बीजेपी विधायकों ने हंगामा किया. नीतीश के मंत्री अब्दुल जलील मस्तान की बर्खास्तगी पर बीजेपी अड़ी है. गौरतलब है कि मस्तान ने पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी की थी और उनकी तस्वीर पर कथिततौर पर जूते पड़वाए थे. हंगामे के चलते विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.

मोदी की तस्वीर पर जूते पड़वाने वाला विवाद बढ़ता जा रहा है

नीतीश कुमार के मंत्री अब्दुल मस्तान के पीएम मोदी की तस्वीर पर जूते पड़वाने वाला विवाद बढ़ता जा रहा है. विरोधी मंत्रीजी को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. एबीपी न्यूज ने अब्दुल मस्तान से बात की तो मंत्री ने कहा कि उन्होंने किसी से पीएम मोदी की तस्वीर को जूता मारने के लिए नहीं कहा. उन्होंने पीएम को नक्सली और डकैत कहने से भी इनकार कर दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here