मोदी का फैसला गुजरात का नया सीएम इस चेहरे को बना सकते हैं आज

0
968

download (5)गांधीनगर। गुजरात की सीएम आनंदीबेन पटेल ने बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह को अपना इस्‍तीफा भेज दिया था। उन्‍होंने सोशल साइट फेसबुक पर रिटायर होने को लेकर एक पोस्‍ट किया था। इसके बाद से ही गुजरात में नए मुख्‍यमंत्री को लेकर दिल्‍ली से अहमदाबाद तक मंथन का दौर चल पड़ा। जिसके बाद अब नितिन पटेल को गुजरात का नया मुख्‍यमंत्री बनाया जा सकता है। इसका फैसला पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक में होगा।

 

नितिन पटेल हो सकते हैं गुजरात के नए सीएम

सूत्रों की मानें तो नि‍तिन पटेल का नाम फाइनल हो चुका है। इसको लेकर बीती रात अमित शाह ने राज्‍य प्रभारी दिनेश शर्मा और पार्टी के बड़े नेता ओम माथुर से चर्चा की है। बता दें कि मेहसाणा से विधायक नितिन पटेल पीएम मोदी के साथ-साथ अमित शाह के भी करीबी माने जाते हैं। नितिन अभी स्वास्थ्य मंत्री हैं और नंबर दो की हैसियत रखते हैं। उनको 1990 से विधायक रहने का अनुभव भी है। इनका नाम आगे इसलिए भी है क्योंकि यह पटेल बिरादरी से आते हैं। यहां पटेल वोटर बीजेपी के साथ रहे हैं। वहीं इन दिनों यहां चल रहे आरक्षण आंदोलन की काट के लिए बीजेपी पटेल को ही मुख्‍यमंत्री बनाने पर विचार कर रही है।\

क्या लिखा था अनंदीबेन ने फेसबुक पर

आनंदीबेन ने फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि इस साल नवंबर महीने में वह 75 साल की हो जाएंगी। अगले साल 2017 के आखिर में गुजरात में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। साथ ही हर दो साल पर होने वाले वाईब्रेंट गुजरात समिट भी जनवरी 2017 में ही होने वाला है। इसलिए वह चाहती हैं कि नए आने वाले मुख्यमंत्री को इन सबकी तैयारी का पूरा वक्त मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here