
विजन 2020 एक्सक्लूसिव.
मैं उत्तराखण्ड हूं, 09 नवम्बर को अपने 17 वर्ष पूरे कर 18वें वर्ष में प्रवेश कर रहा हूं। अब युवा अवस्था की ओर बढ़ रहा हूं। मेरे बचपन के कई साथी आज मेरे साथ नही है, पता नही कौन कहां-कहां खो गया है। अब मेरे साथ कुछ नये साथी जुड़ रहे हैं, जो मुझे बता रहे हैं कि मैं विकास के पथ पर अग्रसर हूं। लेकिन वहीं कुछ पुराने साथी जब कभी भी मिल जाते हैं, तो बताते हैं कि हमने जिस उत्तराखंड की नींव रखी थी, शायद वो उत्तराखंड हमें नही मिल पा रहा है। मैं भी सोच रहा हूं कि आखिर मैं किस ओर बढ़ रहा हूं, क्या मैं सही दिशा की ओर बढ़ रहा हूं, या फिर जैसा कि मेरे पुराने साथी बता रहें हैं कि मैं अपनी दिशा से भटक रहा हूं।
मैं, उत्तराखण्ड हूं, मेरी नीव जिन हाथां ने रखी, जिन भावनाओं के बल पर मेरा जन्म हुआ, मैं भी उन सबकी भावनाओं, त्याग और बलिदान का मान रखते हुए आगे बढ़ना चाहता हूं। इन 17 सालों में मैने जो कुछ भी देखा और समझा, उसको आप सबके सामने रखने की कोशिश कर रहा हूं, ताकि शायद लोग समझ सके कि मैं इन 17 सालों में महसूस किया और क्या सोचा।
दोस्तो, मैं अब 17 वर्ष का हो रहा हूं, तो सोचा कि कुछ बात मैं भी बोलू, और कुछ बात आप भी बोले। केवल मेरे जन्मदिन के उल्लास के दिन को मनाने के बाद आप सब मुझे फिर से भूल जायेंगे और फिर अगले वर्ष जब मैं 18 वर्ष को हो जाऊंगा तो मुझे याद करेंगे। लेकिन मैं चाहता हूं कि आप लोग मुझे मेरे इन 17 वर्षो में जो कमियां रह गई है, उनको बतायेेेे, ताकि जब मैं अगले वर्ष 18 वर्ष हो जाऊं, तब मैं बालिग हो चुका हूंगा और अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का बोझ मुझ पर ही आयेगा। आप सबसे एक ही अपील है कि मैं जिन मुद्दों और विषयों पर बात करूंगा, उन पर आप सब भी अपने सुझाव और विचार मुझसे साझा करें, हो सकता है आपके विचार और सुझाव एक उत्तराखंड की दशा और दिशा को तय करने में सफल हो सकें।
नीलम नौटियाल की रिपोर्ट।
आप भी विज़न 2020 से अपने विचार या लेख साझा करना चाहते हैं या कोई सुझााव देना चाहते हैं, तो हमसे जुड़ने के लिए आप इस मेल पर संर्पक कर सकते हैं – vision2020@gmail.com settwallmedia@gmai.com
अगर ये लेख अच्छा लगे तो शेयर और लाइक जरूर करें।