देहरादून{शैली}- पंचायतों के कार्यों की एसआइटी जांच किए जाने को लेकर प्रदेशभर में विरोध हो रहा है। दरअसल, प्रदेश सरकार ने हाल ही में 14 वें वित्त आयोग के तहत पंचायतों में हुए कार्यों की एसआइटी जांच का फैसला लिया है। इस जांच का ग्राम प्रधान और पंचायत प्रतिनिधि लगातार विरोध कर रहे हैं। इस पर पंचायतीराज मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि यह पैसा आमजनता का है। इस पैसे से गलत खरीद हुई है। अगर किसी ने गलत नहीं किया तो वह जांच से क्यों घबरा रहे हैं। इन सबके बीच-बीच पंचायतीराज मंत्री अरविंद पांडेय ने खुद को उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करते हुए कहा कि वह तो स्वयं मंत्री बनने के बाद भी अपनी संपत्तियों की जांच कराने कों तैयार हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जिन लोगों ने गलत किया होगा वह इसकी चिंता करें। अगर कोई दोषी नहीं है तो वह मजबूती से इसके लिए आवाज उठाए, क्योंकि आमजनता के लिए यह जांच कराई जा रही है।




