नई दिल्ली: चार साल तक प्रतिबंध और ओलंपिक खेलगांव से बाहर होने के बाद पहलवान नरसिंह यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। नरसिंह ने कहा कि मेरा तो नाम बदनाम हुआ, इससे पूरे देश पर काला धब्बा लग गया।
नरसिंह का ओलंपिक खेलों में प्रतिबंध के फैसले से न तो खुद नरसिंह संतुष्ट है और न ही उनकी मां। नरसिंह का कहना है कि अज्ञात लोगों ने उनके खाने पीने की चीजों में कुछ मिलाया और उन्हें फसाया है। उनका कहना है कि मैं चुप नही बैठुगा और मामले की जांच के लिए प्रधानमंत्री से अपील करूंगा। उन्होंने कहा कि सच सामने आना चाहिए फिर चाहे इसके लिए हमें सीबीआई की जरूरत पड़े. अगर मैं दोषी हूं तो मुझे फांसी पर चढ़ा दो, मैं इसके लिए तैयार हूं।मेरा नार्को टेस्ट कराओ और इससे जुड़े लोगों का भी।’
पहलवान नरसिंह यादव पर चार साल का प्रतिबंध लगने के बाद अब उनकी मां और गांववालों ने पूरे मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की है। उनकी मां का कहना है कि नरसिंह के खिलाफ बड़ी साजिश की गई है। इसलिए, इसकी जांच होनी चाहिए। नरसिंह की मां भुलना देवी ने कहा, ‘हम भरोसा खो चुके हैं। हम उनके प्रशंसकों व चाहनेवालों को क्या जवाब देंगे। यह हमारे लिए एक बड़ा सदमा है. पूरा जीवन बर्बाद होने की कगार पर है।’