मृतक प्रकाश पांडे के परिजनों के जख्मो पर पूर्व सीएम ने लगाया मरहम!

शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मृतक प्रकाश पांडे के परिजनों से मिले. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि वह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से मिलकर मृतक ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडे के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की बात करेंगे, हरीश रावत मृतक प्रकाश पांडे की पत्नी का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे, हरीश रावत ने पीड़ित परिजनों को हर सम्भव मदद करने का भरोसा भी दिलाया, साथ ही कहा कि जीएसटी और नोटबन्दी के बाद राज्य में हुई यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है जिससे हमें सबक लेना चाहिये, और अब यह समझने की जरूरत है कि राज्य में कारोबारी किस तरह की दिक्कतों से घिरे हुए है. लिहाज़ा उन कारणों की तलाश की जानी चाहिए, उन्होंने कहा कि इस मामले वह मुख्यमंत्री से मिलकर पीड़ित परिवार को हर सम्भव आर्थिक मदद दिलाने का प्रयास करेंगे।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने इस मामले पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार पर हत्या का आरोप लगता है, क्योंकि राज्य सरकार अब तक भी इस मामले पर सवेदनशील नही है, यही नही उन्होंने साफ किया कि सरकार कोई भी निर्णय लेने में सक्षम नही है लिहाज़ा ब्यापारी और कारोबारी इस तरह के दुर्भाग्यपूर्ण कदम उठा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here