मुहासे और दाग धब्बों को हमेशा के लिए कहें बाय- बाय!

मुहासे और दाग धब्बो की समस्या आज आम सी बात हो गई है अधिकतर युवाओ में ये समस्या देखने को मिल ही जाती है तो ऐसे में परेशान न हो इसको दूर करने के लिए अपनाये नींबू जो बहुत ही लाभदायक है।
नींबू में पाये जाने वाले एंटी बैक्टीरियल जो संक्रमण को रोकता हैं इसे अपनाकर चेहरे के मुहासे से आप मुक्ती पा सकते है। नींबू के जूस को एक कटोरी में लें और उसमें रूई के टुकड़े डालकर फिर इसे मुंहासे वाले जगह पर लगाएं इसे कम से कम 5 से 10 मिनट तक लगा रहने दें उसके बाद साफ पानी से धोले।

नींबू के रस को रोज दिन में दो बार अपने त्वचा पर लगाएं आपको इसका फर्क कुछ हफ्ते में दिखने लगेगा। या तो नींबू के जूस में शहद डालकर इसे अच्छी तरह से मिश्रण करे और मुंहासे वाले जगह पर लगा दे। चने का पाउडर ले उस में नींबू के रस को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना ले और इसे मंुहासे वाले जहग पर कुछ मिनट तक रहने दें फिर इसे हल्के गर्म पानी से धो ले त्वचा में रूखापन का लगता है तो माॅइश्चराइजर लगा लें।
नींबू के जूस के साथ आप उसमें दही को अच्छी तरह से मिश्रण बना लें और इसे मुंहासे वाले जहग पर लगायें 4 से 7 मिनट के बाद साफ पानी से धोये लें तो आप मुंहासे जैसे समस्यों को दूर कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here