लखनऊ : यूपी के अंतिम दो चरणों के मतदान बाकी हैं. ऐसे में अब बयानबाजी को लेकर कोई पार्टी पीछे नहीं है. अपने विवादित बयानों के लिए चर्चित समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने फिर बड़ी टिप्पणी कर दी है. उन्होंने कह दिया है कि बीजेपी मुस्लिम वोटरों को कुत्ता-पिल्ला समझती है.
इन सब के बीच दूसरा बड़ा बयान आजम खान ने मुलायम सिंह यादव को लेकर दे दिया है. उन्होंने कह दिया है कि मुलायम सिंह ने चुनाव में प्रचार नहीं किया है. इससे सपा-कांग्रेस गठबंधन को नुकसान पहुंच सकता है. गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी में कुनबे की कलह को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं.