मुबंईवालों ने किया रेल रोकों आंदोलन

0
1011

नई दिल्ली। 15 मिनट ट्रेन लेट होने की वजह से मुबईवासियों ने यहां की लाइफलाइन को रोक कर घंटो प्रदर्शन कर हंगामा काटा और रेल मंत्री रुरेश प्रभु के विरोध में नारे लगाए।  आंदोलन के बाद रेल मंत्री ने यात्रियों से आंदोलन खत्म करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि समस्याओं पर काम हो रहा है।

बता दे मुंबई के रेल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इसी प्रदर्शन के कारण सीएसटी की तरफ जाने वाली सभी लोकल ट्रेनें देरी से चल रही थीं और लगभग 4 घंटे तक मुंबई का मध्य रेल नेटवर्क प्रभावित रहा और इस सेंट्रल रूट पर लोकल ट्रेनों का संचालन घंटों ठप्प पड़ा रहा।

क्या है मामला

आज सुबह मुंबई के भिवपुर स्टेशन पर सिग्नल फेल हो जाने की वजह से बदलापुर रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेन करीब 15 मिनट की देरी से पहुंची यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। ट्रेन के बदलापुर रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर आते ही यात्रियों ने ट्रैक घेर लिया और इंजन पर खड़े हो गए। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान रेल यात्रियों ने ट्रेक, इंजन पर खड़े होकर रेल मंत्री सुरेश प्रभु के खिलाफ नारेबाजी की। हालांकि फिलहाल बताया जा रहा है कि यात्रियों ने ट्रैक खाली कर दिया है और रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भी ट्वीट के जरिए रूट के साफ होने की जानकारी दे दी है। इन दिनों मुंबई में भारी बारिश की वजह से मुंबई लोकल ट्रेनें देरी से चल रही हैं और 15-20 मिनट ट्रेन लेट होना आम बात है। हालांकि मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल के 1 मिनट की भी देरी से रोजाना के ट्रेन यात्रियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है और इसी वजह से यात्रियों में गुस्सा छाया हुआ था।badlapur_650x400_81470980807

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here