मुख्यमंत्री हुए मीडिया से मुखातिब, दिए यह जवाब

कल भाजपा के प्रांतीय कार्यालय में हुई कार्यकर्ताओ से बैठक के बाद मुख्यमंत्री मीडिया से भी मुखातिब हुए, उन्होंने अपनी हाल ही की नार्थ ईस्ट की यात्रा के बारे में बताया.

गंगटोक में हुई चीन सीमा से सटे राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि इसमें सीमांत क्षेत्रों के विकास और सुरक्षा को लेकर विचार-विमर्श हुआ। सरकार सीमांत क्षेत्रों के विकास के लिए कार्ययोजना तैयार कर रही है।  एनएच घोटाले और छात्रवृत्ति घोटालों को लेकर उन्होंने कहा कि इन मामलों में सरकार की कार्यवाही गतिमान है। इस दौरान उन्होंने जीएसटी को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि उत्तराखंड कंज्यूमर स्टेट है। जीएसटी से राज्य को लाभ होगा और लोगों पर इसका भार नहीं पड़ेगा। पेट्रोल पंपों पर घटतौली के मामलों में उन्होंने कहा कि विभाग कार्यवाही कर रहा है, यह अभी जारी रहेगी।’ ज्यादा किराया वसूलने की शिकायत पर डीएम ने दिए जांच के निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here