मुख्यमंत्री रावत का लगेगा दरबार, समस्याओं से होंगे दो चार

आमजन की शिकायतों व समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर जनता दर्शन कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

trivendra singh rawat

मुख्यमंत्री प्रत्येक माह के पहले सोमवार को प्रातः 9ः30 बजे से जबकि तीसरे सोमवार को प्रातः 10 बजे से मुख्यमंत्री आवास, न्यू कैंट रोड़ स्थित जनता दर्शन हाॅल में जनता से मिलेंगे। जनता की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा।

इसी प्रकार मुख्यमंत्री प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे सोमवार को प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक बलबीर रोड़ स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे।

देहरादून से बाहर रहने या अति व्यस्तता के कारण यदि मुख्यमंत्री उपस्थित नहीं रह पाते हैं तो उनके स्थान पर पहले, दूसरे व चौथे सोमवार को मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी उपस्थित रहेंगे और आम जनता व पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याओं व शिकायतों का निस्तारण करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here