मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री योगी ने वर्ष 2021 के शुभारंभ पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनकी सुख-समृद्धि की मंगल कामना की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उत्तर प्रदेश को देश का एक विकसित और अग्रणी राज्य बनाने के लिए गंभीरता से काम कर रही है। विश्वास है कि प्रदेश को समृद्धि और विकास के रास्ते पर ले जाने के राज्य सरकार के प्रयासों को नए वर्ष में और गति मिलेगी। योगी ने नववर्ष पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल और शारीरिक दूरी के पालन की अपील की है।