मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रेस्क्यू ऑपरेशन का लिया जायजा, दी ये जानकारी… 

उत्तरकाशी – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिल्कयारा सुरंग में चल रहे बचाव अभियान का जायजा लेने के लिए उत्तरकाशी पहुंचे हैं। जिसके बाद सीएम ने प्रेसवार्ता कर रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी दी।

सीएम धामी ने कहा कि मजदूरों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास जारी है साथ ही हैदराबाद से प्लाज्मा कटर मंगवाया जा रहा है। जिसकी कल तक पहुंचने की उम्मीद है।  टनल के अन्दर पाईप लाईन के भीतर ऑर्गन मशीन का कटर टूटने से रेस्क्यू कार्य प्रभावित हुआ है, तो टनल के ऊपर से होरिजेंटल ड्रिलिंग की जायेगी। पाईप लाईन के अन्दर फंसे कटर को निकलने मे अभी समय लगेगा। इस बीच सेना की भी मदद ली जा रही है। धामी ने कहा कि सभी मजदूर ठीक है। मजदूरों से बात हुई है, वो ठीक है। बताया कि मजदूरों को भोजन पानी समय मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here