मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रमणी जौनसार पुस्तक का किया विमोचन।

देहरादून – जौनसार बावर के पहले कवि पंडित शिवराम द्वारा रचित काव्य संग्रह रमणी जौनसार और उनके व्यक्तित्व पर केंद्रीय ग्रंथ जौनसार बावर के जननायक पंडित शिवराम का पुस्तक विमोचन कार्यक्रम देहरादून में किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और प्रेमचंद अग्रवाल मौजूद रहे।

इस दौरान पंडित शिव राम के काव्य संग्रह ऊपर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे कवि हमारे प्रदेश की अमूल्य धरोहर हैं जिनके काव्यों से हमें कई तरह की बातें सीखने को मिलती है।

उन्होंने आगे कहा कि हमें पंडित शिवराम जी द्वारा रचित काव्य संग्रह को जरूर पढ़ना चाहिए और इन कविताओं का स्मरण करना चाहिए।

साथ ही उनकी पंडित शिवराम की रचनाओं कों सग्रहण करने का कार्य किया जाएगा और उनकी प्रतिमा भी स्थापित की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here