हरिद्वार – उत्तराखंड सरकार द्वारा आगामी कांवड़ मेले में हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों का भव्य स्वागत किया जायेगा। मेले के दौरान कांवडियों पर पुष्प वर्षा की जायेगी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी घोषणा की है।
शुक्रवार को सीएम धामी ने हरिद्वार के सीसीआर भवन में प्रदेश के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर कांवड़ मेले की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, डीजीपी अशोक कुमार, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार समेत सभी विभागो के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे। सीएम धामी ने अधिकारियों को कांवड़ मेले से पहले सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था, बिजली, पानी, सड़क और स्वास्थ्य सेवा जैसी सभी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि कांवड़िया का भव्य स्वागत होगा, मेले के दौरान पुष्प वर्षा की जाएगी। सरल सुगम और सुरक्षित कांवड़ यात्रा के आयोजन के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।