मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ली विधानसभा सदस्य की शपथ।

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधानसभा पहुंचे, जहाँ सीएम धामी ने विधानसभा में विधायक पद की शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने सीएम धामी को दिलाई शपथ। मुख्यमंत्री को विधायक का प्रमाणपत्र दिया गया।

चम्पावत उपचुनाव से रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की थी। शपथ ग्रहण समाहरोह में सीएम गहमी ने चम्पावत की जनता व भाजपा के कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया।

भाजपा नेतृत्व का जताया आभार। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड को सर्व श्रेष्ठ राज्य बनाने के लक्ष्य को किया जाएगा पार। 2025 तक देश के सर्व श्रेष्ठ राज्य के रूप में विकसित होगा उत्तराखंड। उन्होंने कहा कि मुझे केवल विकास ही दिखाई दे रहा है। शपथ के दौरान सीएम ने कहा कि आज केवल मैंने ही शपथ ही नहीं ली बल्कि हर उत्तराखण्ड वासी ने शपथ ली है जो राज्य का विकास चाहते हैं। भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र पर सरकार कर रही है काम।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here