मुख्यमंत्री ने बिना पर्यटन मंत्री के दिखाई चारधाम यात्रा का हरी झंडी

0
1134

राज्य में पर्यटन के लिहाज़ से बहुत अहम माने जानी वाली चार धाम यात्रा शुरू हो चुकी है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यात्रा की औपचारिक शुरुआत ऋषिकेश में हुए कार्यक्रम में हरी झंडी दिखाकर की। इस पूरे कार्यक्रम में सबसे ज्यादा हैरानी वाली बात यह थी की इस कार्यक्रम में उत्तराखंड प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ही मौजूद नहीं रहे।

अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिरकार ऐसा क्या हुआ कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बिना पर्यटन मंत्री के प्रदेश में पर्यटन के महतवपूर्ण यात्रा को हरी झंडी दे दी ।

कुछ लोग का कहना है कि यह कार्यक्रम सतपाल महाराज के भाई भोले जी महाराज और उनकी ही संस्था द्वारा आयोजित किया गया था इसलिए इसमें पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को ही न्योता नहीं दिया गया। कहा जाता है  कि भोले महाराज और सतपाल महाराज के बीच छत्तीस का आंकड़ा रहता है। इसकी वजह आध्यात्मिक जगत में वर्चस्व की लड़ाई बताई जाती है । यह अजीब बात थी की इस कार्यक्रम के मंच पर राज्य के वन मंत्री हरक सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष और ऋषिकेश के विधायक प्रेमचंद्र अग्रवाल समेत नगर पालिका के चेयरमैन, भोले महाराज और उनकी पत्नी माता मंगला सभी माननीय मौजूद थे लेकिन प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज नहीं दिखे।

अब जबकि सतपाल महाराज राज्य के पर्यटन मंत्री हैं ऐसें में मुख्यमंत्री रावत अगर चार धाम यात्रा को उनके बिना ही हरी झंडी दिखाते है तो सवाल उठाना लाज़मी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here