सचिवालय में ग्रह विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग को सख्त निर्देश दिये कि उत्तराखण्ड राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति से कोई समझौता नही किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने पुलिस को दुर्दान्त और हिस्ट्री शीटर अपराधियों से सख्ती से पेश आने के लिए कहा। जे
जेलो में बंद कैदियों द्वारा अपराध संचालन की जिम्मेदारी जेलरों की होगी और प्रदेश की जेलों में बंद अपराधियो द्वारा अपराध का संचालन बर्दाश्त नही किया जायेगा और इसे रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जायें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के बाहर के अपराधियों के लिये उत्तराखण्ड को शरण स्थली नही बनने दिया जायेगा। इसके लिये उन्होंने पुलिस महानिदेशक को हर सम्भव कदम उठाने को कहा है।