
आबकारी नीति पर कांग्रेस के हमलों को झेल रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी को जवाब देते हुए कहा है कि हमारी शराब नीति साफ है।
सरकार ने दो फीसद सेस शराब पर लगाया है। इसे सड़क सुरक्षा और महिला हितों पर खर्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार शराबबंदी के पक्ष में है, लेकिन इसके दुष्परिणामों को देखते हुए इसे धीरे-धीरे लागू किया जाएगा।
उन्होंने बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि इससे वहां हालात सुधरे नहीं हैं, बल्कि तस्करी बढ़ी और पड़ोसी राज्यों में शराब कारोबार बढ़ा।