मुख्यमंत्री धामी सिलक्यारा टनल में बचाव कार्यों की कर रहे समीक्षा, रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधाओं से निपटने के लिए दिए निर्देश।

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के सिलक्यारा में टनल हादसे में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए किए जा रहे बचाव कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाए जाने के लिए निर्देश दिए।

सीएम धामी ने की सिल्क्यारा बचाव कार्यों की समीक्षा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासकीय आवास पर अधिकारियों के साथ उत्तरकाशी के सिल्क्यारा में टनल में फंसे श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने के लिए चलाए जा रहे बचाव कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रही बाधाओं से निपटने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

पीएम मोदी बचाव अभियान का ले रहे अपडेट

सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी लगातार बचाव अभियान का अपडेट लिया जा रहा है। ग्राउंड जीरो पर कार्य कर रहीं एजेंसियों को प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव सहयोग दिया जा रहा है। टनल में फंसे सभी श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में तेजी से कार्य किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here