उधम सिंह नगर/गदरपुर – देवभूमि उत्तराखंड में पहली बार आयोजित हुई 33 वें राष्ट्रीय कैनो स्प्रिंट सिनियर महिला एवं पुरूष चैंपियनशिप के समाप्ती के दिन उत्तराखंड के मुखयमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहुँच कर देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए खिलाड़ियों का स्वागत एवं अभिनन्दन करते उत्साह बढ़ाया।
इस दौरान उन्होंने कैनोइंग रेस का भी लुफ्त उठाया। सीएम धामी ने फर्स्ट, सेकंड और थर्ड आई टीमों को मेडल और पुरस्कार वितरित किए।
सीएम पुष्कर सिंह धामी गदरपुर स्थित बौर जलाशय पहुंचे। जहां उन्होंने 33वें राष्ट्रीय कैनो स्प्रिंट सीनियर (महिला एवं पुरुष) चैंपियनशिप समापन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
इस दौरान सीएम ने सभी खिलाड़ियों से परिचय किया। वही उन्होंने कैनोइंग 2, 3 और 4 फाइनल दो सौ मीटर रेस का लुफ्त उठाया। उन्होंने विजेता टीम सहित सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने कहा बौर जलाशय में वाटर स्पोर्ट्स पिछले तीन सालों से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। वहीं पहली बार यहां नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है।
यहां पर बेहतर टीम का चयन गुजरात में होने वाली नेशनल गेम्स के लिए किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने फर्स्ट, सेकंड और थर्ड आई टीमों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
सीएम उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 33वीं राष्ट्रीय कैनो स्प्रिंट सीनियर चैंपियनशिप उत्तराखंड कि धरती पर संपन्न हुई हुई है। उन्होंने कहा नेशनल प्रतियोगिता होना उत्तराखंड के लिए सम्मान की बात है। आगे भी इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी।





