उत्तरकाशी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्थानीय किसानों के साथ हर चलाते हुए दिखे हैं। मुख्यमंत्री नेताला गांव के गंगा तट से होते हुए सिरोर गांव तक मॉर्निँग वाक पर गये और ग्रामीणों से भेंट कर उनकी कुशलक्षेम पूछी।मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और उनकी समस्याओं के बारे में भी बातचीत की। सिरोर गांव में मुख्यमंत्री ने पावर वीडर चलाकर खेत की जुताई की और मंडूवा की बुआई करने के साथ फलदार पौधे रोपित किये।