देहरादून/डोईवाला – डोईवाला के स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जॉलीग्रांट में आज 2 दिवसीय 13 वीं नेशनल कांफ्रेंस ऑन हेल्थ एजुकेशन 2022 में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तो वही परिसर में नव निर्मित अत्याधुनिक स्किल्स एंड सिम्युलेशन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन भी किया।
देहरादून के डोईवाला में आयोजित इस 13वीं नेशनल कांफ्रेंस में देश विदेश के 300 से ज्यादा चिकित्सकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल के साथ देश विदेश के 75 से ज्यादा रिसोर्स फैकल्टी भी मौजूद रहे।
एसआरएचयू के कुलपति डॉ विजय धस्माना ने बताया की चिकित्सा, शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में काम कर रही।
अंतर्राष्ट्रीय संस्था फेमर के सहयोग से उत्तराखंड में पहली बार नेशनल कांफ्रेंस ऑन हेल्थ प्रोफेशनल एजुकेशन का आयोजन एक अद्भुत अनुभव है।