मुख्यमंत्री धामी की कैबिनेट बैठक हुई संपन्न, सभी प्रस्तावों पर लगी मुहर जानिए…

देहरादून – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कैबिनेट बैठक संपन्न हो गयी है, कैबिनेट बैठक में कुल 7 प्रस्ताव शामने आये जिसमे सभी पर मुहर लग हई है। जनता से करे वादों पर धामी सरकार श्री उतरती दिखाई दे रही है। कैबिनेट ने निर्णय लिया है के पुलिस सभी अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को हर साल 3 सिलेंडर मुफ्त देगी सरकार जिससे 1,84,142 कार्ड धारकों को लाभ मिलेगा। किसानो को 20 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जाएगा।

मुख्य सचिव एसएस संधू ने जानकारी दी के कुल 7 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। विधायी एवं संसदीय विभाग के सत्रवासन को मंजूरी दी। एडवोकेट जनरल को अनुरोध किया जाएगा कि विभिन्न विधिक पहलु से कैबिनेट को अवगत कराया जाए। अंत्योदय योजना के जरिए 3 मुफ्त सिलेंडर को मंजूरी। किसानों को गेहूं पर 20 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जाएगा। गन्ना चीनी विभाग मूल्य भुगतान के लिए सरकार व्यवस्था करेगी। केदारनाथ में कुछ बिल्डिंग बननी थी, पहली मंजिल के बाद दूसरी मंजिल बनेगी और वही ठेकेदार बनाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here