मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की पत्नी पहुंची विधानसभा सत्र में, पहली बार देखी सत्र की कार्रवाही…..

देहरादून- उत्तराखंड में विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन सत्र के बीच में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की पत्नी विधानसभा पहुंची। इतना ही नहीं वह अपने साथ स्कूली बच्चों और शिक्षकों को भी साथ लेकर पहुंची। मुख्यमंत्री की पत्नी ने शिक्षकों और बच्चों के साथ विधानसभा सत्र की कार्यवाही देखी। दरअसल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की पत्नी सुनीता रावत विधानसभा के ही पास अजबपुर में शिक्षिका हैं। आज सुबह ही उन्होंने अपने स्कूल के लगभग 20 छात्र-छात्राओं को विधानसभा की कार्यवाही देखने का कार्यक्रम बनाया। इसी कड़ी में वह आज विधानसभा पहुंची। मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता रावत के साथ स्कूल के प्रिंसिपल और दूसरे शिक्षिक भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री की पत्नी ने बताया कि स्कूल के बच्चों को विधानसभा लाने का मुख्य उदेश्य यह है कि बच्चे क्लास रूम में पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ विधानसभा सत्र की कार्यवाही को देखकर ये जाने और पढ़ें कि राज्य में किस तरह से सरकार चलती है। जिससे वो विधानसभा का मतलब समझ सकते हैं।साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने खुद पहली बार सत्र की कार्रवाही देखी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here