देहरादून – 21 अप्रैल को विधायक कैलाश गहतोड़ी के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई चंपावत विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ही बीजेपी के प्रत्याशी होंगे इस पर केंद्रीय चुनाव समिति ने मुहर लगा दी है…. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने पुष्कर सिंह धामी को चंपावत विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने का पत्र जारी किया है…
चंपावत विधानसभा सीट से 2017 और 2022 का चुनाव जीते कैलाश गहतोड़ी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए 21 अप्रैल को इस विधानसभा सीट से इस्तीफा दिया था…. यह इस्तीफा उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी को सौंपा था.. जहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समेत कई लोग मौजूद थे… वही दो रोज पहले निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हुई तारीख के बाद बीजेपी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है..
इस सीट पर 11 मई तक नामांकन किए जाने हैं.. जबकि 31 मई को मतदान होगा और 3 जून को मतगणना होगी… मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उपचुनाव के लिए 9 मई को नामांकन करेंगे… वही कांग्रेस ने भी तैयारियां पूरी कर ली है.. चंपावत विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर नियुक्त किए गए पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट हाईकमान को सौंप दी है, और प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने वरिष्ठ नेताओं के साथ संवाद कर जल्द प्रत्याशी के नाम का ऐलान किए जाने की बात कही है.. संकेत मिल रहे हैं कि आज शाम या कल तक कांग्रेस के प्रत्याशी का ऐलान कर दिया जाएगा… सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में 4 से 5 दावेदारों के नाम पैनल में आए हैं, लेकिन अंतिम मुहर हेमेश खर्कवाल के नाम पर ही लगाने का फैसला किया जा रहा है…
वहीं आम आदमी पार्टी भी उपचुनाव को दमखम से लड़ने का दावा कर रही है… हालांकि आम आदमी पार्टी का कौन प्रत्याशी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ चुनाव लड़ेगा, यह अभी तय नहीं है…. साथ ही अन्य किन-किन पार्टियों के उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में होंगे और कितने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी रण में उतरेंगे यह बात 11 मई शाम 5:00 बजे तक साफ हो जाएगी….. बता दें कि भाजपा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चेहरे पर चुनाव तो लड़ा लेकिन वे खुद खटीमा विस सीट से चुनाव हार गए… जबकि हारे हुए प्रत्याशी को ही भाजपा ने फिर से राज्य के मुखिया की कमान सौंपी… ऐसे में पूरे 5 साल मुख्यमंत्री रहना है तो उसके लिए विधायक बनना जरूरी है…