मुख्यमंत्री के आदेशों को पलीता लगता एमडीडीए… राजधानी में अधिकारीयों की मिली भगत से चल रहे अवैध निर्माण!

0
414

देहरादून – प्रदेश में हो रहे अवैध निर्माण पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बुलडोजर हावी है।

वही देहरादून के अंतर्गत एमडीडीए अवैध निर्माणों पर चुप्पी साधे बैठा है, हालांकि पिछले दिनों एमडीडीए ने 500 से ज्यादा अवैध निर्माण चिन्हित किए थे। लेकिन उन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। नतीजतन अवैध निर्माण करने वाले भू-स्वामियों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। देहरादून में कई स्थानों पर अवैध निर्माण चल रहे हैं, जिन पर अभी तक कोई कार्यवाही होते हुए नहीं दिखाई दे रही है।

कुछ रोज पहले शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी अधिकारियों को इस मामले में सीधी फटकार लगाई थी। लेकिन अधिकारी इन अवैध प्रकरणों पर अभी भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं।

देहरादून के मोथोरोवाला रोड केदारपुर शिवम् विहार निकट तिराही अपार्टमेंट स्थित 150 और 200 गज के प्लॉट में चार-चार मंजिला फ्लैट अवैध रूप से तैयार किए जा रहे हैं। जिसको लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। स्थानियों का यह कहना है कि 15 फीट के रास्ते में भूस्वामी अवैध तरीके से फ्लैट्स का निर्माण कर रहे हैं। स्थानियों का आरोप यह भी है कि अधिकारियों की संलिप्तता के चलते क्षेत्रीय अभियंता के सह पर यह सब हो रहा है। आक्रोशित स्थानियों ने कहा कि मामले में जल्द से जल्द कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दरवाजा खटखटाएंगे साथ ही एमडीडीए का घेराव भी करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर बात तब भी नहीं बनी तो वह एमसीडी के बाहर ही धरने पर बैठ जाएंगे। अब देखना यह होगा कि इसको लेकर एमडीडीए के अधिकारी क्या कार्यवाही करते है या ले देकर बिल्डर से समझौता करते है। वैसे भी एमडीडीए की कार्य प्रणाली पर सवाल उठते रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here