मिस वर्ल्‍ड बनने के बाद क्‍या-क्‍या मिलता है, जानकर होश उड़ जाएंगे आपके!

भारत के नजरिए से देखा जाए तो मिस वर्ल्‍ड का मतलब है दौलत और शोहरत इसमें गलत भी क्या है । सालों से यही होता आया है, रीता फारिया से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक सभी ने ग्‍लैमरस जिंदगी को ही चुना । अब इसी क्रम में नया नाम है मानुषी छिल्‍लर । मानुषी के सिर मिस वर्ल्‍ड का खिताब सजते ही उनके ऊपर पैसों की बारिश हो गई। मानुषी को बतौर प्राइज मनी काफी बड़ा एमाउंट तो मिला ही है। इसके साथ ही मंहगी-मंहगी ज्‍वैलरी और बड़े डिजाइनर्स की ड्रेसेज मिलना स्वाभाविक है.

जैसा कि हम सब जानते है कि मिस वर्ल्‍ड एक सौंदर्य प्रतियोगिता होती है जिसमें कई मशहूर कॉस्‍मेटिक ब्रांड्स स्‍पांसर होते हैं। ऐसे में मानुषी सालभर तक इन चुनिंदा फेमस ब्रांड्स को फ्री में इस्‍तेमाल करेंगी। इसके अलावा मानुषी को टैवेलिंग एलाउंस भी मिलेगा, यानी पूरी दुनिया फ्री में घूम सकती हैं।

अब मानुषी इंटरटेनमेंट इंडस्‍ट्री में अपना करियर शुरु कर सकती हैं। इससे पहले हम डायना हेडन, ऐश्‍वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा को बतौर अभिनेत्री फिल्‍मी पर्दे पर देख चुके हैं। मिस वर्ल्‍ड बनने के बाद मानुषी के लिए कई दरवाजे खुल गए, वह अब एक इंटरनेशनल पर्सनैलिटी बन चुकी हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here