“मिस ग्रांड इंडिया 2017 की विजेता अनुकृति गुसाँई सम्मानित”

बड़ी खबर : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित जनता मिलन हॉल में आयोजित एक समारोह में मिस ग्रांड इंडिया 2017 की विजेता अनुकृति गुसाँई का सम्मान किया। उन्होंने अनुकृति को बधाई देते हुए उनके अगले इवेंट मिस ग्रांड यूनिवर्स के लिए शुभकामनाएँ दीं।
लैंसडाउन की अनुकृति की उपलब्धि को प्रदेश के युवा वर्ग के लिए अनुकरणीय बताया। उन्होंने इस अवसर पर अनुकृति को प्रदेश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में आगे आकर प्रदेश में लिंगानुपात को बालिकाओं के पक्ष में बढ़ाने में अपना योगदान देने की अपील की । उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ अपने पैशन को पूरा करना , प्रदेश और देश का नाम रोशन करना , एक बड़ी उपलब्धि है।
इस अवसर पर अनुकृति ने कहा की पहाड़ की बेटी के पास टैलेंट है , पर्सनालिटी है , कपैसिटी है , बस आवश्यकता इस बात की है कि उन्हें संसाधन मिले। उन्होंने कहा कि वो बेटी बचाओ अभियान के साथ पलायन रोकने के लिए भी उत्तराखंड में काम करेंगी। उन्होंने उत्तराखंड को  उन्हें दिये सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here