
देहरादून। मिस एशिया अवार्ड विजेता अकांक्षा सिंह उत्तराखंड की बालिकाओं के लिए ग्रूमिंग स्कूल खोलेंगी। इस आशय की घोषणा करते हुए उन्होंने कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी। मीडिया से बातचीत करते हुए आकांक्षा ने कहा कि उन्होंने फिल्म दबंग-3 के लिए एक आइटम गीत के लिए अरबाज खान से बातचीत की है, वह एक फोटो शूट कर चुकी है। उन्होंने कहा कि वह ग्रेमी सम्मान विजेता जेरीवोंडा डूप्लेसिस के साथ आगामी योजना को लेकर खाफी खुश है।
इस संदर्भ में उन्होंने एक स्थानीय होटल में पत्रकारों से बातचीत की है।