हरिद्वार – हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में मिनी बैंक के मालिक से लूट करने की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बाहदराबाद थाना परिसर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया 15 अक्टूबर को वादी विनोद कुमार पुत्र स्व हुकुम सिंह चौहान निवासी अत्मलपुर बौगला ने तहरीर दी कि 14 अक्टूबर को शाम 08 बजे वह अपने पंजाब नेशनल बैंक के मिनी बैंक से अपने घर अतमल पुर बोंगला वाया पुराना पथरी पावर हाउस से नहर पटरी होते हुये जा रहा था, तभी पुराना बिजली घर कावड पटरी के पास बहादराबाद हरिद्वार 2 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लोगों द्वारा उन्हें रोक कर तमंचा दिखा कर पैसे और अन्य दस्तावेजों से भरे बैग को लूट कर भाग गये थे, जिसमें कुल 1,22,530 रुपये नगद व कुछ दस्तावेज थे।
एसपी सिटी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए थाना और एस.ओ.जी की कुल 4 टीमों का गठन किया गया। घटनास्थल के आसपास आने-जाने वाले मार्ग पर लगे करीब 400 सीसीटीवी कैमरे का बारीकी से अवलोकन किया गया। इसके साथ ही पीड़ित के मिनी बैंक के पास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को करीब 4 से 5 दिन के फुटेज का अवलोकन किया गया।
बैंक में पिछले 1 माह मे आये सभी ग्राहको की जानकारी लेकर एक डाटा बेस तैयार किया गया। थाना सिडकुल, रानीपुर, बहादराबाद में पिछले 15 वर्ष में लूट, डकैती चोरी, छिनैती जैसे अपराध मे प्रकाश में आये अभियुक्तों का भौतिक सत्यापन किया। एसओजी टीम द्वारा सर्विलांस की सहायता ली गई साथ ही साथ मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया एवं वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया।
दिनांक 27 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बैंक संचालक के साथ हुई लूट की घटना करने वाले अभियुक्तगण दो मोटरसाइकिल में सवार होकर कलियर की ओर से बहादराबाद आने वाले है जो कि आज फिर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक मे है। मुखबिर के बताये अनुसार पुलिस टीम पावर हाउस के पास रोड के किनारे आरोपियों का इन्तजार करने लगे कुछ समय बाद कांवड़ पटरी मार्ग की तरफ से पावर हाउस की ओर 02 मोटर साइकिल मे 04 व्यक्ति आते दिखाई दिया जिनको रुकने का इशारा किया तो पुलिस वालो को अचानक अपने सामने देखकर सकपकाकर वापस मुड़ने लगे जिन्हें पुलिस पार्टी द्वारा एकदम घेर घोंटकर पावर हाउस के रास्ते पर पकड़ लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अक्षय और अंकित पूर्व में सदर कोतवाली सहारनपुर से जेल जा चुके है वही पर इन दोनो द्वारा बडी घटना कारित करने की योजना बनाई थी। अंकित की सहारनपुर में मोटरसाइकिल ठीक करने की दुकान है और अक्षय की इंदिरा नगर में चाय समोसे की दुकान है अक्षय के मोहल्ले के ही रहने वाले मोनू और सूरज भी इनके अपराध में शामिल हो गये। इन लोगों द्वारा पूछताछ में यह भी स्वीकार किया है कि इस घटना से करीब 1 माह पूर्व इन चारो द्वारा उक्त घटना कारित करने हेतु रेकी की थी। लूट करने के बाद सभी अपराधी सहारनपुर पहुंचकर आपस मे लूटे हुये पैसे बांट लिये।