माहौल खराब करने को नंदी को धारदार हथियार से काटा…!

0
1076

देहरादून। कुछ लोग यहां की शांत वादियों को अशांत करने पर जुटे हुए हैं। गोवंश को घायल करना भी इसी प्रकार का कारण है। सहस्त्रधारा मार्ग आईटी पार्क से बजरंग दल गौरक्षा प्रमुख संजीव बालियान को एक सूचना मिली कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक नंदी को धारदार हथियार से घायल कर दिया गया है और बहुत खून बह रहा है। इस सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ता तत्काल मौके पर पहुंचे और पशु चिकित्सक को बुलाकर नंदी को बेहोश कर उसको टांके लगाए गए। इस विषय में संगठन की ओर से प्रशासन को भी अवगत कराया गया।

संगठन का कहना है कि कुछ समय से कुछ आराजक तत्वों द्वारा गौवंश को काटकर सड़क पर फेंके जा रहे हैं तथा कभी सड़कों पर घूमते सांडो पर तेजाब, गरम पानी फेंककर जलाया जा रहा है और अब धारधार हथियार से नंदी को घायल करना बेहद चिंतित का विषय है। बजरंग दल विभाग संयोजक विकास वर्मा ने कहा विगत दिनों भी बसन्त विहार थाना क्षेत्र मे गौवंश हत्या में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। प्रशु प्रेमी पूजा बहुखंडी ऐसे चार सांडों का इलाज कर रही है जिनके ऊपर खौलता हुआ पानी डाला गया था। संगठन अब इस विषय मे प्रदेश मुख्यमंत्री से भी चर्चा कर इसके समाधान का प्रयास करेगा। घायल नंदी को देखने जो प्रमुख लोग मौके पर पहुंचे उनमें आलोक सिन्हा, विक्की मान, राहुल कुमार, विजय, सचिन व अन्य बजरंग दल कार्यकर्ता शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here