देहरादून – मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की मार पिटाई की वायरल वीडियो पर उन्होंने सफाई दी है। जिस व्यक्ति के साथ उनकी मार पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है उसको मंत्री ने ब्लैकमेलर बताया है।
मंत्री ने कहा कि व्यक्ति द्वारा उन्हें गालियां देने का प्रयास किया गया। मेरे सुरक्षाकर्मी ने उसे समझाने का प्रयास किया तो व्यक्ति द्वारा मेरा कुर्ता फाड़ आ गया।
उधर कांग्रेस ने वायरल वीडियो के बाद भाजपा से सरकार में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर निशाना साधा कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा भाजपा को अपनी सत्ता की हनक हो गई है यही वजह है कि अब खुलेआम गुंडागर्दी चल रही है।