लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र की मोदी सरकार, कांग्रेस और यूपी में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी पर एक के बाद एक कई हमले किए. उन्होंने लखनऊ में हुई प्रेस कॉन्फ्रेस में तीनों पार्टियों को निशाने पर लिया. मायावती ने कहा कि यूपी और केंद्र सरकार की नीतियों से जनता त्रस्त है. साथ ही कांग्रेस को असहाय करार देते हुए कहा कि उसे तो उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं.
मायावती ने सबसे पहले समाजवादी पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा कि सपा परिवार में सोचा-समझा नाटक हुआ. बेटे के मोह में मुलायम नाटक कर रहे हैं. बेटे की नाकामी छुपाने के लिए मुलायम ने शिवपाल को बलि का बकरा बना दिया. लेिकन सपा की सत्ता में वापसी नामुमकिन है. यूपी को जंगलराज से मुक्त कराना है. बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी को आने वाले विधानसभा चुनावों में जनता सबक सिखाएगी. आरएसएस नेता मनमोहन वैद्य ने कल आरक्षण खत्म करने का बयान दिया था.
आरक्षण पर संघ-बीजेपी को घेरा
मायावती ने आरक्षण पर दिए बयान आरएसएस के बयान पर भी संघ को घेरा। मायावती ने कहा कि आरक्षण दलितों का संवैधानिक हक है. इसे कोई सरकार, बीजेपी या आरएसएस रोक नहीं सकती. अगर सरकार इसे लेकर संसद में कोई कानून लाती है तो बीजेपी-कांग्रेस हमेशा के लिए राजनीति से साफ हो जाएगी. मेरी जनता से अपील है कि बीजेपी और आरएसएस को आने वाले चुनाव में सबक सिखाए.