मायावती ने राजनीति छोड़ने का किया एलान ..!!

0
1226

mayawati

बसपा सुप्रीमो मायावती ने राजनीति छोड़ने का एलान कर दिया है। जी हां ..मायावती ने कहा कि नोटबंदी BJP के गले की हड्डी बन गई है। यदि BJP यूपी में बहुमत ले आती है तो वे राजनीति छोड़ देंगी।

माया ने कहा कि सरकार ने सारी पार्टियों को CBI का डर दिखा रखा है। सपा और भाजपा में CBI  की वजह से सौदा हुआ है।

भाजपा पर कमेंट करते हुए मायावती ने कहा कि भव्य शिवाजी स्मारक बनाना अगर सही है तो दलितों व अन्य पिछड़े वर्ग में जन्मे महान सन्तों व महापुरुषों के नाम पर स्थल, स्मारक व पार्क आदि बनाना गलत और फिजूलख़र्ची कैसे हो सकता है? मायावती ने आगे कहा कि शिवाजी महाराज की भव्य प्रतिमा को 3 हजार 600 करोड़ से बनाना और बसपा सरकार द्वारा बनवाए गए दलित महापुरुषों के पार्क व मूर्तियों का लगातार विरोध करना ये भाजपा की घृणित मानसिकता को दिखाता है।
मायावती ने कहा कि हम किसी महापुरुष के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन कौन सा कानून और नियम जो महापुरूषों में भेदभाव करना सिखाती है।  ये भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता को ही दिखाता है, जो कि दलितों के नाम पर बने स्मारकों और मूर्तियों को तोड़ने की बात करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here