मायावती का तीखा प्रहार,कहा- पीएम नरेंद्र मोदी का सर्वेक्षण फर्जी…

mayawati-3-580x395

नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि नोटबंदी पर उनका सर्वेक्षण फर्जी और प्रायोजित है. मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री लोकसभा भंग कराके चुनाव करा लें मोदी, उन्हें ‘देश का मूड’ पता चल जाएगा.

मायावती ने संसद के बाहर कहा, “मोदीजी का सर्वेक्षण फर्जी और प्रायोजित है. अगर उनमें हिम्मत है तो वह लोकसभा भंग करके चुनाव का सामना करें, तभी असली सर्वे होगा.” मायावती की टिप्पणी बुधवार को सरकार के इस दावे के बाद आई है कि एक ऐप आधारित सर्वे में शामिल लोगों में से 93 प्रतिशत ने नोटबंदी के कदम का समर्थन किया है.
मोदी ने मंगलवार को लोगों को उनके आधिकारिक ऐप के जरिए केंद्र के नोटबंदी के कदम पर अपनी राय रखने को कहा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here