मानसून की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन।

नैनीताल/हल्द्वानी – मानसून दस्तक देने वाला है लिहाजा जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है। जिलाधिकारी नैनीताल ने सिंचाई विभाग को जल्द से जल्द हल्द्वानी की सभी नहरों की सफाई करने के आदेश जारी किए हैं। पैरों की सफाई करने के बाद निकलने वाले कूड़े के निस्तारण को लेकर नगर निगम को भी निर्देशित किया गया है, ताकि पूरे शहर में जलभराव की स्थिति पैदा ना हो सके।

मानसून के दौरान आपदा जैसे हालात पैदा ना हो इसके लिए नैनीताल जिले में दो एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है। एनडीआरफ की टीम जिला प्रशासन की हार कॉल पर उपलब्ध रहेगी। भूस्खलन वाली जगहों को चिन्हित कर लिया गया है और लोक निर्माण विभाग को चिन्हित की गई जमीन पर जेसीबी तैनात करने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। पहाड़ी इलाके के थानो को काटने की मशीन भी उपलब्ध कराई जा रही है जिससे आपदा के दौरान यातायात प्रभावित करने वाले पेड़ों को जल्द से जल्द काट कर आवागमन सुचारू किया जा सके।

इसके अलावा जिले की सभी बाढ़ चौकियां और तहसील उनको अभी से अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here