
हल्द्वानी- हल्द्वानी में गौलापार उदयपुर गांव के टूरा फार्म में एक बेटे ने अपनी मां का सिर दंराती से काट दिया। इस घटना की खबर फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया गया कि आरोपी जिगर सिंह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। हत्या के बाद आरोपी ने खुद एक कमरे में बंद कर लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ने के लिए दरवाजा तोड़ा। लेकिन आरोपी पिछले दरवाजे से कुल्हाड़ी लेकर खेतों में भाग गया। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार किया गया।