कोरोना के ख़ौफ़ से लॉक डाउन हुए हरिद्वार में सन्नाटा पसरा हुआ है । मानवीय आबादी की चहल पहल न होने से राजाजी टाइगर रिजर्व व हरिद्वार वन प्रभाग से वन्यजीव लगातार आबादी की ओर रुख कर रहे है। कल देर रात हरिद्वार शहर के प्रसिद्ध भगत सिंह चौक पर एक गजराज आबादी में घुस आया। गजराज चहलकदमी करते हुए चौक में स्तिथ रेलवे फ्लाईओवर में पँहुच गया। सूचना के बाद मौके पर पँहुचे वन कर्मियों ने रेलवे ट्रैक के निकट रहने वालो को आगाह करते हुए इस गजराज को जंगलो की ओर खदेड़ा|