बड़ी खबर : मातृभूमि की रक्षा करते हुए उत्तराखंड के चमोली के एक और लाल ने शहादत दी है। जम्मू कश्मीर के राजौरी जनपद के पुंछ बार्डर पर महार रेजीमेंट में तैनात सिपाही जगदीश प्रसाद को दो दिन पहले आतंकी हमले में गोली लग गई थी. इसके बाद उनको राजौरी एमएच में भर्ती किया गया था जहां कल देर शाम इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली.
शहीद जगदीश, चमोली जले के घाट विकासखण्ड के गण्डासु गांव के रहने वाले थे. शहादत की खबर के बाद जहां क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई.शहीद जगदीश का पार्थिव शरीर कल दोपहर तक घर पहुंचने की संभावना है.