मांगों के समर्थन में बैठे धरने पर

देहरादून। नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन धरने पर बैठ गई है। रेलवे स्टेशन देहरादून में कर्मचारियों का यह धरना दूसरे दिन प्रारंभ हो गया है। कर्मचारियों द्वारा मांगों के समर्थन में 10 मई तक धरना चलाने का निर्णय लिया गया है। नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन के सदस्य अपनी मांगों के समाधान के लिए रेलवे प्रशासन से लगातार सम्पर्क कर रहे थे लेकिन अब तक उनकी मांगों का समाधान नहीं हुआ , जिसके कारण 8 मई से धरने का निर्णय लिया गया। यह क्रमिक अनशन 9 मई को दूसरे दिन भी जारी रहा। रेल कर्मियों का कहना है कि सम्पूर्ण रेलवे कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए। साथ ही न्यूनतम वेतन व फिटमेंट फार्मूले में संशोधन किया जाए। इसी प्रकार रिस्क अलाउंस, किलोमीटर भत्ते में अविलंब सुधार लागू किया जाए। रेलवे के निजी करण व निगमीकरण के साथ-साथ ठेकेदारी प्रथा बंद की जाए। रेलवे प्रशासन में इन संदर्भों में निर्णय न लिये जाने से काफी नाराज हैं। नार्दन रेलवे मेंन्स यूनियन के जो पदाधिकारी धरने पर बैठे उनमें पूरन सिंह, अरविंद कौशिक, संजय कुमार विश्वकर्मा, जगदीश कपर्वाण, राजेश कुमार, देवानंद, मोनू आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here