महिला हाट का शुभारम्भ करने पहुंचे सीएम तलने लगे भटूरे

0
1283

harish-rawat_1474884662देहरादून: महिला हाट का शुभारम्भ करने पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लीज़ पर भूमि लेकर सामूहिक खेती करने वाले समूहों को एक लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की। उन्होंने  कहा कि स्थायी बाजार (हाट) को अधिक से अधिक विकसित किया जाना चाहिए। इतने में ही सीएम यहाँ एक हाट में जा कर भटूरे तलने लगे। दरअसल यहां एक हाट पर छोले भटूरे बनाए जा रहे थे। जब सीएम यहां पहुंचे तो उन्होंने महिलाओं को भटूरे तलते देखा।भठूरे देख सीएम रावत से रहा न गया वह महिला के हाथ से करछी लेकर खुद भटूरे तलने लगे। फिर मजाकिया लहजे में बोले कि जैसे भी बने हों, आप देख लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here