
मामला उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर का है, बताया जा रहा है कि शिक्षक एक प्राइमरी स्कूल में तैनात है, और पराई महिलाओं के संपर्क में रहने के कारण उसका अपनी पत्नी के साथ विवाद रहता है। इसी विवाद के चलते कुछ दिनों पहले पूर्व पति-पत्नी के बीच मारपीट हुई। पत्नी बच्चों को लेकर अपने मायके चली गई। इस दौरान शिक्षक अपनी महिला मित्रों को घर लाने लगा।
लेकिन पत्नी को इस बात की भनक लग गई, रात में एक अजनबी महिला के साथ अपने घर में घुसते देखा गया। पड़ोस में से किसी ने इस बात की सूचना उसकी पत्नी को दे दी। सुबह होने से पहले पिता और भाइयों के साथ पत्नी ने घर पर धावा बोल दिया और पति को पराई स्त्री के साथ आपत्तिजनक स्थिति में धर दबोचा। परिजनों की मौजूदगी में पत्नी ने दोनों को खूब पीटा फिर दोनों को कमरे में बंद कर दिया और पुलिस बुला ली।
पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी है। वहीं आरोपी पति भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने की बात कहकर पत्नी व उसके परिजनों के सामने गिड़गिड़ाता रहा। फिलहाल मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है।