पुलिस को जनता की जुर्म रक्षा के लिए रखा जाता है। पर अगर वहीं पुलिस जुर्म करने पर उतर आए तो क्या!!
मामला नेहरू नगर का है जहां एक सिपाई महिला बैरक में ताका झाकी करते हुए पकड़ा गया। बताया जा रहा है सिपाई महिला कि वीडियो बना रहा था।
महिला ने सिपाई की इस हरकत पर पहले तो उसकी जमकर धुलाई कर दी। अभी खबर है कि उच्चाधिकारियों ने इस हरकत पर उसे निलंबित भी कर दिया। आरोप है कि वह सिपाही महिला बैरक में झांक कर वीडियो बना रहा था, इस पर पहले तो महिला पीएसी ने जवान की जमकर धुनाई की, उसके बाद अधिकारियों से सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
एसपी ट्रैफिक डीएस गुंज्याल ने बताया कि सिपाही को निलंबित कर जांच सीओ स्तर के अधिकारी को सौप दी गई है। मामले की जांच को घटना स्थल पहुंचे पुलिस अधिकारी फिलहाल किसी प्रकार की टिप्पणी से बचते नजर आए।