विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से राजनीति में उठापटक जारी है। इस बार कांग्रेस की महिला नेता ने टिकट न मिलने की वजह से मुख्यमंत्री हरीश पर संगीन आरोप लगा दिए है। साथ ही महिला नेता ने मुख्यमंत्री रावत की तुलना महिषासुर से करते हुए कांग्रेस से इस्तीफा भी दे दिया है।
बुधवार को कांग्रेस की प्रदेश महासविच शिल्पी अरोड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही शिल्पी ने सीएम पर गुंडे बदमाशों का माफियाराज चलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रावत महिलाओं को राजनीति में आगे बढ़ने से रोकना चाहते है। मुख्यमंत्री सिर्फ अपने चहितों को टिकट बांट रहे है। शिल्पी ने कहा कि यदि सीएम रावत का कोई विरोध करे तो वो अपने बदमाशों से कहकर उसको हानि तक पहुंचा सकते है। सीएम पर संगीन आरोप लगाते हुए महिला नेता ने कहा कि अब मैं सीएम के खिलाफ हो गई हूं तो हो सकता है कि उनके गुंडे मेरी जान भी लेंले।
इस दौरान शिल्पी अरोड़ा ने सीएम रावत के खिलाफ किच्छा से ही निर्दलीय ताल ठोकनें का ऐलान भी किया।