हरिद्वार – महिला एवं बाल विकास से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा के लिए 7 राज्यों के प्रतिनिधियों की समीक्षा बैठक हरिद्वार मे आयोजित की गई।
उत्तराखंड के गढ़वाली और कुमाऊंनी संस्कृति के सांस्कृतिक प्रोग्रामो की प्रस्तुति विभिन्न प्रदेशों से आए अतिथियों के स्वागत के लिए प्रस्तुत किए गए।
मुख्य अतिथि के रुप मे डॉ. मुंजपारा महेन्द्र राज्य मंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्रालय केन्द्र सरकार पहुंचे, जिनका कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य धन सिंह रावत और हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने पुष्पगुच्छ और गंगाजल एवं रुद्राक्ष की माला भेंट कर स्वागत किया।
इस कार्यक्रम मे केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को भी पहुंचाना था, लेकिन अंतिम समय पर किसी कारणवश उनका हरिद्वार दौरा स्थगित हुआ है।
इस 7 अंतर राज्य बैठक में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ महिला और बच्चों पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर जानकारी साझा साझा करते हुए अनेकों और प्रभावी योजनाओं के बारे में जानकारी साझा कि गई।
बैठक में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य, सहित धन सिंह रावत हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और अनेकों प्रदेशों जम्मू कश्मीर, उत्तराखण्ड, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, बिहार तथा हिमाचल प्रदेश के प्रतिनिधि भी इस बैठक में हिस्सा इस बैठक में पहुंचे हैं।