महिलाओं को 30% क्षैतिज आरक्षण के लिए सरकार उठाएगी सकारात्मक कदम: महेंद्र भट्ट

0
264

देहरादून – सरकारी नौकरियों में राज्य की महिलाओं को 30% क्षैतिज आरक्षण के लिए जहां एक ओर महिलाएं सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का प्रयास कर रही हैं। वहीं प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इस मामले में बयान देते हुए कहा कि जो भी सकारात्मक निर्णय सरकार लेगी उन निर्णय पर विचार किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार में ही इस मामले में निर्णय लिया गया था इसलिए जो भी आवश्यक होगा उस पर विचार किया जाएगा।

हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता पंचायत चुनाव में लगे हुए हैं और जिन नाराज कार्यकर्ताओं ने अपने नामांकन किए हैं वह सभी नामांकन आज वापस हो जाएंगे।

सभी नाराज कार्यकर्ताओं से बातचीत की जा रही है और सभी को मनाने का कार्य भी किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here