महाशिवरात्रि पर सुनिश्चित होगी बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि!

उत्तराखंड स्थित विश्वप्रसिद्ध हिमालयी धाम केदारनाथ के कपाट खुलने का दिन महाशिवरात्रि पर तय होगा। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सूत्रों के अनुसार, महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने का शुभ मुहूर्त बदरी-केदार मंदिर समिति के वेदपाठी और आचार्य निकालेंगे। साथ ही दरी-केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने कहा कि महाशिवरात्रि को ऊखीमठ में केदारनाथ रावल इस पवित्र दिन की घोषणा करेंगे।

इस शुभ मुहूर्त के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। ऊखीमठ ओंकारेश्वर मंदिर में इस विशेष अवसर पर एक ओर बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करने पहुंचते हैं, वहीं दूसरी ओर केदारनाथ के कपाट खुलने के दिन को जानने के लिए बड़ी संख्या में भक्त यहां पहुंचते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here